विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) का मानना है कि भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है।
भारतीय टीम का छोटे प्रारूप में हालिया प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है और टीम पिछले 12 मैचों से अजेय है। टीम ने पिछली तीन टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया है।
इंडिया न्यूज़ पर राजकुमार शर्मा से भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,
मुझे नहीं लगता कि टीम पूरी तरह से तैयार है, अभी भी काफी तैयारी की आवश्यकता है। हमारी सर्वश्रेष्ठ इलेवन एक या दो बार भी नहीं खेली है, कभी खिलाड़ी अनफिट होते हैं या किसी को आराम दिया जाता है। कभी-कभी बुमराह नहीं खेल रहे होते हैं, तो कभी विराट, रोहित भी अभी फिट होकर आये हैं।
पूर्व फर्स्ट क्लास खिलाड़ी ने कहा कि रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को अभी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन तय करना बाक़ी है। उन्होंने आगे कहा,
जब तक आप पहले मैच की इलेवन तय नहीं कर लेते, तब तक आप प्रयोग के चरण में हैं। ऋषभ पंत नहीं खेल रहे थे, उनकी जगह इशान किशन को आजमाया जा रहा था। एक बार जब आप अपनी इलेवन खिला लेते हैं, तभी आपको पता चलेगा कि क्या कमियां हैं और कहां सुधार की जरूरत है।
राजकुमार शर्मा ने टॉप ऑर्डर का भी जिक्र किया और कहा कि वहां भी अभी तक कुछ फिक्स नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी आईपीएल वर्ल्ड कप के स्क्वॉड के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। राजकुमार ने कहा,
अब भी देखें तो ओपनिंग कॉम्बिनेशन अभी भी तय नहीं हुआ है। रोहित शर्मा के साथ इशान किशन, केएल राहुल या शिखर धवन कौन ओपन करेगा, अभी भी प्रयोग चल रहा है। इसलिए काम करने के लिए बहुत सी चीजें हैं और चीजें दक्षिण अफ्रीका सीरीज या एशिया कप के बाद ही तय होंगी और आईपीएल फॉर्म भी चयन में अहम होगी।