पूर्व क्रिकेटर रितेंदर सिंह सोढ़ी ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के नो बॉल को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अर्शदीप सिंह के पास मैच प्रैक्टिस की कमी थी और इसी वजह से उन्होंने इतने नो बॉल डाले। सोढ़ी के मुताबिक अर्शदीप के पास वो मोमेंटम ही नहीं था।
दरअसल अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी20 मुकाबले में नो बॉल के मामले में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। अर्शदीप सिंह ने मात्र दो ओवर में 37 रन खर्च कर दिए। उन्होंने कुल मिलाकर पांच नो बॉल किए जो भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा नो बॉल डालने का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा किसी भी फुल मेंबर टीम के गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से ये सबसे ज्यादा नो बॉल का रिकॉर्ड है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में कुल मिलाकर सात नो बॉल डाले और किसी भी फुल मेंबर टीम द्वारा ये सबसे ज्यादा नो बॉल का रिकॉर्ड है।
अर्शदीप सिंह बिल्कुल भी लय में नहीं थे - रितेंदर सिंह सोढ़ी
अर्शदीप सिंह बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे और इसको लेकर रितेंदर सिंह सोढ़ी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
नो बॉल करना काफी बुनियादी गलती है। आप अर्शदीप सिंह हैं और अगर कुछ दिन तक क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो इसका ये मतलब नहीं कि बिना मोमेंटम के आकर लगातार नो बॉल डालेंगे। आपकी टीम हार रही है और राहुल द्रविड़ जरूर इससे चिंतित होंगे।
वहीं पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने कहा कि अर्शदीप सिंह पूरी तरह से फिट ही नहीं लग रहे थे। उनके मुताबिक जो खिलाड़ी गैप के बाद वापसी कर रहा हो उसे पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में या प्रैक्टिस मैच खेलना चाहिए और उसके बाद टीम में आना चाहिए। सबा करीम के मुताबिक पहले ही ओवर से अर्शदीप असहज दिख रहे थे।