रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका (Sri Lanka) एक खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में फील्डिंग में एक नई उपलब्धि हासिल की। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह 50 कैच पूरे करने वाले पहले भारतीय फील्डर बन गए हैं। रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चाँडीमल का लपकते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 कैच पूरे करने वाले पहले भारतीय और कुल मिलाकर चौथे खिलाड़ी बने। डेविड मिलर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 69 कैच के साथ सबसे अधिक कैच लेने की सूची में सबसे ऊपर है। मार्टिन गप्टिल (64 कैच) दूसरे स्थान पर हैं जबकि रोहित शर्मा और पाकिस्तान के शोएब मलिक 50-50 कैच लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनके नाम 43 कैच हैं। उनके अलावा सुरेश रैना तीसरे नम्बर पर हैं। उन्होंने कुल 42 कैच पकड़े हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया गया। श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 183 रन बनाए। उनके ओपनर बल्लेबाज पथुम निसंका ने अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 47 रन बनाए। भारतीय टीम की गेंदबाजी इस मुकाबले में खास नहीं रही। हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जडेजा महंगे साबित हुए। अंतिम ओवरों में श्रीलंकाई टीम ने तेजी से बल्लेबाजी की। छोटी बाउंड्री का श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने खासा फायदा उठाया।