श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरूआत कौन करेगा ये सवाल सबके मन में काफी चल रहा है। इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि पहले वनडे में इशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) में से कौन ओपन करेगा।
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हो रही है। ऐसे में कुछ बल्लेबाजों का प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप होना तय है। शुभमन गिल और इशान किशन दोनों ही टीम का हिस्सा हैं और ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने सबस बड़ा सवाल ये रहेगा कि किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।
रोहित शर्मा ने पहले वनडे के ओपनर को लेकर दिया अपडेट
सीरीज के आगाज से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान उनसे अपने साथी ओपनर के बारे में पूछा गया। रोहित शर्मा ने बताया कि वो किस खिलाड़ी के साथ मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा,
शुभमन गिल और इशान किशन दोनों ही ओपनर्स ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि शुभमन गिल को मौका देना ज्यादा सही रहेगा क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने काफी रन भी बनाए थे। इशान किशन से कुछ लिया नहीं जा रहा है। उन्होंने हमारे लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने दोहरा शतक लगाया था और मुझे पता है कि दोहरा शतक लगाना कितनी बड़ी बात होती है। हालांकि बनता यही है कि जिस खिलाड़ी ने पहले ज्यादा बेहतर किया हो उसे मौका मिले। ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम इशान किशन को नहीं खिला पाएंगे। हालांकि पिछले 8-9 महीने जिस तरह से हमारे वनडे में रहे हैं उसे देखते हुए गिल को मौका देना ज्यादा सही रहेगा।