रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में तोड़ सकते हैं एबी डीविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड

Nitesh
India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच दूसरे वनडे मैच का आयोजन कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं। वो सबसे ज्यादा रनों के मामले में एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) से आगे निकल सकते हैं। रोहित शर्मा के पास इस मैच में उनसे आगे जाने का मौका है।

एबी डीविलियर्स ने साल 2005 से लेकर 2018 तक वनडे फॉर्मेट खेला। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 228 मुकाबले खेले और 53.50 की बेहतरीन औसत और 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से उन्होंने कुल 9577 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर में 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए। अगर एबी डीविलियर्स कुछ दिन और खेलते तो फिर 10 हजार रनों के आंकड़े को भी हासिल कर सकते थे।

एबी डीविलियर्स से आगे निकल सकते हैं रोहित शर्मा

वहीं रोहित शर्मा की अगर बात करें तो अभी तक उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 236 मुकाबले खेले हैं और उसकी 229 पारियों में 48.90 की औसत और 89.64 की स्ट्राइक रेट से 9537 रन बनाए हैं। अब अगर वो 41 रन और बना लेते हैं तो फिर एबी डीविलियर्स से आगे निकल जाएंगे। रोहित शर्मा ने जिस तरह का फॉर्म पिछले मैच में दिखाया था अगर वो उसी तरह इस मैच में भी खेल गए तो फिर इस आंकड़े को जरूर हासिल कर सकते हैं।

आपको बता दें कि गुवाहाटी में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 373/7 का बड़ा स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंकाई टीम 306/8 रन ही बना सकी थी। इस तरह भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका चाहेगी कि दूसरे मैच में जीत हासिल कर दमदार वापसी की जाए।

Quick Links