भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मजाकिया बातों के लिए जाना जाता है। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर हुई प्रेस वार्ता में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। रोहित शर्मा ने एक पत्रकार के सवाल पर मजेदार जवाब दिया। पहले भी वह मजाकिया जवाब देते रहे हैं।
वह पिच के बारे में नहीं बोल रहे थे तब पत्रकर ने कहा कि रोहित आउटफील्ड पर मैच नहीं हो रहा है। विकेट के बारे में कुछ बोलो और बताओ कि क्राउड आ रहा है इससे ऊर्जा आती है। इस पर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि सही सवाल तो कोई पूछ ही नहीं रहा है। यह सही सवाल है जो अभी आप पूछ रहे हो। क्राउड आ रहा है कि नहीं, पिच कैसा है, टीम कॉम्बिनेशन क्या है। यह तो कोई पूछ ही नहीं रहा है, मेरे लिए अच्छा है।
पिच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि पिच थोड़ी सूखी है। सुबह मौसम सर्द रहता है जो दोपहर में 28 डिग्री तक चला जाता है। यह एक विशिष्ट भारतीय पिच है। यह बहुत अच्छी बात है कि क्राउड वापस आ रहा है। कोहली अपना 100वां मुकाबला खेल रहे हैं और यह उनके और टीम के लिए भी अच्छा होगा।
उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा के लिए भी यह मुकाबला ख़ास होगा वह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों नहीं हैं। उनकी अनुपस्थिति में मध्य क्रम में अन्य बल्लेबाजों की परीक्षा होगी।
हाल ही में सफेद गेंद क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है। पिछले 9 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। स्पिन पिचों पर टेस्ट क्रिकेट में भारत में भारतीय टीम को हराना आसान कार्य नहीं है।