भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद अब एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। इसके पहले मैच से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गुवाहाटी में फैंस से मिले। इस दौरान एक बच्चे के साथ उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो रोते हुए फैन को दुलार करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनसे प्यारे अंदाज में बात कर रहे हैं।
दरअसल, इस सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में आज खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुई। प्रैक्टिस के बाद रोहित फैंस से मिले।
इस मौके पर रोहित शर्मा का एक छोटा सा फैन उन्हें देखकर रोने लगा। यह फैन भारत की जर्सी पहने रोहित का इंतजार कर रहा था और रो रहा था। उसे रोते देख रोहित झट से उसे चुप कराने लगे। इस दौरान उनकी बातचीत फैंस को काफी पसंद आ रही है। रोहित ने उस फैन से कहा-
रोने की क्या बात है। छोटा बच्चा है तू। इतना मोटा-मोटा गाल कर लिया है।
रोहित शर्मा की फैंस के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होने लगी और फैंस को बहुत पसंद भी आई। एक फैन का कहना है कि यह बेहद ही प्यारा और क्यूट मूमेंट है। इसीलिए सब रोहित शर्मा को प्यार करते हैं। तो वहीं एक और फैन का कहना है कि रोहित आप दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं और हम आपको हमेशा सपोर्ट करेंगे।
बता दें, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी। अब भारत की अगली चुनौती तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज है जिसका पहला मैच आज खेला जाना है। 2023 में भारत की यह पहली एकदिवसीय सीरीज है। ऐसे में फैंस चाहते हैं कि टी20 सीरीज की तरह ही इसमें भी भारत जीत हासिल करे।