भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले (IND vs SL) में होने वाले बदलावों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब आप सीरीज जीतते हैं तो फिर उन खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में सोचते हैं जिन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है।
भारत ने श्रीलंका को धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में आसानी से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की इस जीत में श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा की पारियों का बड़ा योगदान रहा। श्रेयस अय्यर ने 44 गेंद पर नाबाद 74 रन बनाए और संजू सैमसन ने 25 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। आखिर में रविंद्र जडेजा ने भी 18 गेंद पर 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को एक जबरदस्त जीत दिला दी।
बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है - रोहित शर्मा
भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में तीसरे टी20 मुकाबले में उन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जो अभी तक नहीं खेले हैं। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा,
हम कल बैठकर बात करेंगे कि क्या बदलाव किए जा सकते हैं। अभी तक 27 खिलाड़ियों का प्रयोग हमने किया है, इससे ज्यादा भी हो सकते हैं। जब आप सीरीज जीतते हैं तो फिर कई सारे प्लेयर्स को मौका नहीं मिलता है। फिजिकली आप फिट जरूर रहना चाहते हैं लेकिन मानसिक फिटनेस पर भी ध्यान देना जरूरी है।
आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला रविवार शाम धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है।