भारत आज श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेलने जा रही है। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने गुवाहाटी में प्रैक्टिस सेशन किया जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी शामिल हुए। इस दौरान रोहित शर्मा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।दरअसल, क्रिकेट टाइम्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोहित शर्मा की एक वीडियो साझा की है। इस वीडियो में रोहित को गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है।अभ्यास के दौरान रोहित ने कुछ शानदार शॉट्स खेले तो साथ ही डिफेंस करने की भी प्रैक्टिस की। इसके बाद रोहित शर्मा बाहर इंतजार कर रहे फैंस से भी मिले और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई और उन्हें ऑटोग्राफ दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।CricketTimes.com@CricketTimesHQRohit Sharma during his latest practise session ahead of ODI series571Rohit Sharma during his latest practise session ahead of ODI series https://t.co/0dnHZLPa7Yबता दें, भारत इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल चुकी है जिसमें उन्होंने दो मैचों में जीत हासिल की जबकि दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आज से भारत बनाम श्रीलंका के तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होनी है। यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में खेला जाना है।गौरतलब है कि टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने टीम की कप्तानी की थी। रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं थे। वहीं, अब एकदिवसीय सीरीज में रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं। अब वनडे सीरीज में विराट कोहली, मोहम्मद शमी और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी भी शामिल होंगे जिन्हें टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया गया था।श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीमरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, इशान किशन, अर्शदीप सिंह , उमरान मलिक