INDvSL: श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश की घोषणा

श्रीलंका के खिलाफ 11-12 नवम्बर को कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस ग्राउंड में होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश की घोषणा कर दी गई है। नमन ओझा की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। पूर्व भारतीय स्पिनर नरेंद्र हिरवानी को इस टीम का कोच नियुक्त किया गया है। केरल के संजू सैमसन के अलावा इस टीम में पंजाब के अभिषेक गुप्ता, अनमोलप्रीत सिंह और जीवनजोत सिंह, मध्य प्रदेश के आवेश खान, केरल के जलज सक्सेना, संदीप वारियर और रोहन प्रेम, हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल, रवि किरण, बी संदीप और आकाश भंडारी को शामिल किया गया है। अनमोलप्रीत सिंह ने इस रणजी सीजन में अभी दो शतक लगाये हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। अभिषेक गुप्ता ने अपने डेब्यू मैच में ही दोहरा शतक जड़ा था। संजू सैमसन ने भी इस सीजन में अभी तक एक शतक और दो अर्धशतक लगाया है। जलज सक्सेना ने अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा 29 विकेट लिए हैं। जीवनजोत सिंह ने भी गोवा के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था। अभ्यास मैच के बाद श्रीलंका की टीम 16 नवम्बर से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज के बाद 3-3 मैचों की एकदिवसीय और टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।