भारत ने मोहाली में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 392/4 का विशाल स्कोर बनाकर श्रीलंका के सामने एक बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त तीसरा दोहरा शतक लगाया, वहीं श्रेयस अय्यर ने अपने दूसरे ही मैच में 88 रनों की शानदार पारी खेलकर कप्तान का बखूबी साथ दिया। इसके अलावा शिखर धवन ने भी बढ़िया अर्धशतकीय पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने इसके अलावा 16वां शतक लगाकर वीरेंदर सहवाग (15 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका ने पिछले मैच की तरह एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन मेहमान टीम के गेंदबाजों ने आज मौके का फायदा नहीं उठाया। रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए शिखर धवन (68) के साथ पहले विकेट के लिए 115 रनों की शानदार शुरुआत दी। धवन ने अपना 23वां अर्धशतक लगाया, लेकिन 22वें ओवर की पहली गेंद पर सचित पथिराना ने उन्हें चलता किया। इसके बाद रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ दूसरे विकेट के लिए 213 रनों की बेमिसाल साझेदारी निभाई और कप्तान के तौर पर दूसरे ही मैच में शतक लगाया। अय्यर ने 70 गेंदों में 88 रनों की बढ़िया पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। रोहित ने 153 गेंदों में 208 रनों की जबरदस्त पारी खेली और इस दौरान सुरंगा लकमल के एक ओवर में उन्होंने चार छक्के लगाये। रोहित ने अपनी पारी में 13 चौके और 12 छक्के लगाये और श्रीलंकाई गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी। रोहित ने आखिरी 34 गेंदों में 100 रन बनाये और भारत ने आखिरी 10 ओवरों में 147 रन बनाये। एमएस धोनी 7 और हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर आउट हुए। नुवान प्रदीप ने 10 ओवरों में 106 रन दिए और श्रीलंका की तरफ से 100 रन देने वाले पहले गेंदबाज बने। थिसारा परेरा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 392/4 (रोहित शर्मा 208*, श्रेयस अय्यर 88, शिखर धवन 68)