भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट में श्रीलंका को एक पारी और 239 रन से हरा दिया है। दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 166 रनों पर सिमट गई। लंका की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान दिनेश चांडीमल ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 61 रन बनाए।भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियोंं में कुल मिलाकर 8 विकेट चटकाए और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 300वां विकेट भी पूरा किया। इसके बाद अब वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ा। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को शानदार दोहरे शतक (213) के लिए मैन ऑफ द् मैच चुना गया। इससे पहले श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर 21/1 से आगे खेलना शुरु किया और जल्द ही 34 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका भी लग गया। सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर मुरली विजय को कैच थमा बैठे। हालांकि करुणारत्ने थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे, क्योंकि उन्होंने जो शॉट लगाया वो विजय के हाथ में जाकर फंस गई और उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। इसके बाद 48 के स्कोर लाहिरु थिरिमाने भी एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए, उन्हें उमेश यादव ने चलता किया, अपने घरेलू मैदान पर इस मैच में उमेश यादव का ये पहला विकेट था। अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज से श्रीलंकाई टीम को काफी उम्मीदें थीं लेकिन जडेजा की गेंद पर एक लापरवाही भरा शॉट खेलकर वो भी आउट हो गए। महज 75 रनों तक श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए दसुन शनाका ने तेजी से रन बनाना शुरु किया। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के एक ही ओवर में खूब रन बटोरे। हालांकि तेजी से रन बनाने के चक्कर में वो अश्विन की ही गेंद पर के एल राहुल को कैच थमा बैठे। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाया था, जबकि भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक की बदौलत 610 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा (143), मुरली विजय (128) और रोहित शर्मा (102) ने भी शानदार शतक जड़ा था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 2 दिसंबर से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका पहली पारी 205, दूसरी पारी 166 भारत पहली पारी 610/6 मैन आफ द् मैच- विराट कोहली (213 )