नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 7 रन बनाकर गमगे की गेंद पर आउट हुए। मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा 2-2 रन बनाकर क्रीज पर हैं। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए। श्रीलंका के लिए कप्तान दिनेश चांडीमल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। भारत की तरफ से इशांत शर्मा ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके। अपने घरेलू पिच पर मैच खेल रहे उमेश यादव को एक भी सफलता नहीं मिली। भारतीय टीम अभी भी श्रीलंका से पहली पारी के आधार पर 194 रन पीछे है, कल खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम श्रीलंका से एक बड़ी बढ़त लेना चाहेगी। पहला सत्र इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने लंच तक 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए । लंच तक दिमुथ करुणारत्ने 21 और एंजेलो मैथ्यूज 1 रन बनाकर क्रीज पर थे । सलामी बल्लेबाज सदीरा समराविक्रमा 13 रन बनाकर आउट हुए, वहीं लाहिरु थिरिमाने 9 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा सत्र लंच और चायकाल के बीच दूसरे सत्र में श्रीलंका ने 32 ओवरों में 2 विकेट खोकर 104 रन बनाए। चायकाल तक श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 151 रन बनाए। निरोशन डिकवेला 18 और कप्तान दिनेश चांडीमल 47 रन बनाकर क्रीज पर थे। इस सत्र में दिमुथ करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज आउट हुए। तीसरा सत्र चायकाल के बाद का सत्र पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा। चायकाल के बाद 54 रन और जोड़कर श्रीलंका ने अपने 6 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 205 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से इशांत शर्मा ने 37 रन देकर 3, रविचंद्रन अश्विन ने 67 रन देकर 4 और रविंद्र जडेजा ने 56 रन देकर 3 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका पहली पारी 205/10, (दिनेश चांडीमल 57, दिमुथ करुणारत्ने 51, इशांत शर्मा 37/3, रविचंद्रन अश्विन 67/4, रविंद्र जडेजा 56/3) भारत पहली पारी, स्टंप्स, 11/1 (के एल राहुल 7, गमगे/1 )