भारतीय टीम के गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच (IND vs SL) में जितनी नो बॉल डाली उसके बाद से लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हर कोई टीम इंडिया के गेंदबाजों की आलोचना कर रहा है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि नो बॉल प्लेयर्स के हाथ में होता है और वो इस पर कंट्रोल कर सकते हैं लेकिन पता नहीं आजकल के खिलाड़ी क्यों कहते हैं कि चीजें उनके कंट्रोल में नहीं होती हैं।
भारतीय टीम ने जितनी अच्छी गेंदबाजी पहले टी20 मुकाबले में की थी उतनी ही खराब गेंदबाजी दूसरे मैच में की। शिवम मावी और अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए और श्रीलंका ने एक बड़ा स्कोर मुकाबले में बना दिया। शिवम मावी ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 53 रन दे दिए और अर्शदीप सिंह ने मात्र दो ओवर में 37 रन खर्च कर दिए। इस दौरान अर्शदीप ने कई नो बॉल भी डाले। उन्होंने कुल मिलाकर पांच नो बॉल किए जो भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा है। उन्होंने किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा नो बॉल डालने का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा किसी भी फुल मेंबर टीम के गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से ये सबसे ज्यादा नो बॉल का रिकॉर्ड है।
नो बॉल पर गेंदबाज का कंट्रोल होता है - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर आप इस तरह की गलती नहीं कर सकते हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
एक प्रोफेशनल के तौर पर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। हम हमेशा सुनते हैं कि आज के खिलाड़ी ये कहते हैं कि चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं हैं। नो बॉल नहीं डालना जरूर आपके कंट्रोल में है। गेंद डालने के बाद क्या होता है, बल्लेबाज क्या करता है वो अलग चीज है। नो बॉल नहीं डालना निश्चित तौर पर आपके कंट्रोल में है।