भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह खराब फॉर्म में भी हों तब भी गेंदबाज उनका सामना नहीं करना चाहेंगे और उनसे डरेंगे।
जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने विरोधी टीम के पांच विकेट चटका दिए और भारत में टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। यही वजह रही कि श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में 109 रनों पर ही सिमट गई। वहीं दूसरी पारी में भी बुमराह अभी तक एक विकेट ले चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह हर एक मैच के साथ बेहतर हो रहे हैं - सुनील गावस्कर
जसप्रीत बुमराह की इस खतरनाक गेंदबाजी से सुनील गावस्कर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
जसप्रीत बुमराह के पास काफी स्किल है और उनके पास काफी योग्यता भी है। खुद के ऊपर उन्हें काफी विश्वास है। वो हमेशा हर मुकाबले में पिछले से बेहतर करना चाहते हैं। यही वजह है कि वो इतने सफल हैं। हर एक मुकाबले के साथ वो और भी बेहतर होते जा रहे हैं। हां उनका खराब दौर आ सकता है, जो हर एक क्रिकेटर की लाइफ में आता है लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाज उनका सामना नहीं करना चाहेंगे।
आपको बता दें कि भारत ने श्रीलंका के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी 109 के स्कोर पर सिमट गयी। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और ऋषभ पंत की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से 303/9 का स्कोर बनाया और श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 28/1 का स्कोर बना लिया था।