खतरे में रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बनाया बड़ा कीर्तिमान

सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त धुआंधार शतक लगाया
सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त धुआंधार शतक लगाया

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली और एक बेहतरीन शतक बनाया। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने काफी चौके-छक्के लगाए और इस दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बनाए। सूर्यकुमार यादव ने जिस-जिस तरह के शॉट लगाए उससे हर कोई हैरान था।

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम को पहले ही ओवर में इशान किशन के रूप में पहला झटका लग गया लेकिन इसके बाद बाकी बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारियां खेल टीम को 228 के स्कोर तक पहुंचा दिया। सूर्यकुमार यादव इस दौरान काफी खतरनाक नजर आए। उन्होंने सिर्फ 51 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत की तरफ से टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। सूर्यकुमार यादव ने मैदान के हर तरफ शॉट लगाए। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। सूर्यकुमार यादव ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए।

सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाकर बनाये कई बड़े रिकॉर्ड

1. सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 1500 रन सिर्फ 843 गेंद पर पूरे कर लिए। ये सारे बल्लेबाजों में सबसे तेज हैं।

2. सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक लगाया। अब वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 शतक के मामले में दूसरे पायदान पर आ गए हैं। सूर्यकुमार यादव से आगे अब केवल कप्तान रोहित शर्मा ही हैं जिनके चार शतक हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से उनका रिकॉर्ड भी खतरे में डाल दिया है।

3. सूर्यकुमार यादव की टी20 इंटरनेशनल में ये दूसरी सबसे बड़ी पारी है। उनका उच्चतम स्कोर 117 रन है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में बनाया था।

4. सूर्यकुमार यादव पहले नॉन ओपनर हैं जो टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगा चुके हैं।

Quick Links