INDvSL: भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को रिलीज किया गया, युवा ऑलराउंडर विजय शंकर टीम में शामिल

भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को रिलीज कर दिया गया है। इनकी जगह पर तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार की 23 नवंबर को शादी है, इसलिए वो अगले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगें। वहीं शिखर धवन भी निजी कारणों से दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, हालांकि आखिरी मैच के लिए वो उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने निजी वजहों से बीसीसीआई से खुद को रिलीज करने का आग्रह किया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया। बयान में कहा गया कि भुवनेश्वर कुमार अब श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे, उनकी जगह पर चयन समिति ने विजय शंकर को चुना है। वहीं दूसरी तरफ धवन तीसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है विजय शंकर तमिलनाडु की एकदिवसीय टीम के कप्तान हैं और उन्हें पहली बार भारत की टेस्ट टीम के लिए चुना गया है। 32 प्रथम श्रेणी मैचों में वो 1671 रन और 27 विकेट चटका चुके हैं। पिछले कुछ समय से वो भारत की ए टीम के लिए भी खेल रहे हैं। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना कम ही है। क्योंकि पहले मैच में मुरली विजय को मौका नहीं मिला था, शिखर धवन की अनुपस्थिति में उन्हें टीम में शामिल किए जाने की संभावना ज्यादा है। वहीं भुवनेश्वर कुमार की कमी भारतीय टीम को बहुत खलेगी, पहले टेस्ट मैच में उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने दोनों ही पारियों में भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाई और मैच में कुल मिलाकर 8 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में उनकी गेंदबाजी देखने लायक थी, इसकी वजह से उन्होंने भारतीय टीम को जीत के कगार पर खड़ा कर दिया था। अगर खेल कुछ ओवर तक और चलता तो शायद टीम को जीत मिल भी जाती। मोहम्मद शमी के साथ मिलकर उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर जबरदस्त दबाव बनाया। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द् मैच भी चुना गया। धवन और भुवनेश्वर कुमार को रिलीज किए जाने के बाद भारतीय टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, अंजिक्य रहाणे (उपकप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, विजय शंकर।

Edited by Staff Editor