INDvSL: टेस्ट क्रिकेट के सभी आंकड़ों पर एक नज़र

Sri Lanka v India - Cricket, 3rd Test - Day 3

श्रीलंका की टीम फ़िलहाल भारत के दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच 16 नवम्बर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। मौजूदा फॉर्म और भारत की रैंकिंग देखते हुए श्रीलंका के खिलाफ उनका पलड़ा भारी है और मेजबानों को घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी मिल सकता है। भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक 41 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 19 और श्रीलंका को 7 मैचों में जीत मिली है। 15 मैच ड्रॉ रहे हैं। इन 41 मैचों में 17 मैच भारत में खेले गए हैं, जिसमें भारत को 10 मैच में जीत मिली हैं और 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका ने भारत में आज तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। श्रीलंका में 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 9 और श्रीलंका को 7 मैचों में जीत मिली है। 8 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट सितम्बर 1982 में चेन्नई में खेला गया था और वो मुकाबला ड्रॉ रहा था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 12-14 अगस्त 2017 को कैंडी में खेला गया था, जिसमें भारत को पारी और 171 रनों से जीत मिली थी। भारत ने हाल ही में जुलाई-अगस्त में हुए तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा किया था। अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर: # पारी में सबसे बड़ा स्कोर भारत - 726/9 (मुंबई, 2009) श्रीलंका - 952/6 (कोलंबो, 1997) # पारी में सबसे कम स्कोर भारत - 112 (गॉल, 2015) श्रीलंका - 82 (चंडीगढ़, 1990) # सबसे बड़ी जीत भारत - पारी एवं 171 रन (कैंडी, 2017), 304 रन (गॉल, 2017), 7 विकेट (कैंडी, 2001) श्रीलंका - पारी एवं 239 रन (कोलंबो, 2008), 149 रन (कोलंबो, 1985), 10 विकेट (गॉल, 2001 एवं 2010) # सबसे छोटी जीत भारत - 117 रन (कोलंबो एसएससी, 2015), 5 विकेट (कोलंबो, 2010) श्रीलंका - 63 रन (गॉल, 2015), 8 विकेट (कोलंबो, 2008) Indian cricketer Sachin Tendulkar raises # सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (1995 रन, 25 मैच) महेला जयवर्धने (1822 रन, 18 मैच) # पारी में सर्वाधिक स्कोर सनथ जयसूर्या - 340 (कोलंबो, 1997) वीरेंदर सहवाग - 293 (मुंबई 2009) # सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर - 9 शतक महेला जयवर्धने - 6 शतक # सबसे ज्यादा अर्धशतक राहुल द्रविड़ - 9 महेला जयवर्धने - 8 # सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज इशांत शर्मा - 4 मर्वन अट्टापट्टू - 4 # एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन वीरेंदर सहवाग - 491 रन, 3 मैच (2009) सनथ जयसूर्या - 571 रन, 2 मैच (1997) Sri Lankan cricketer Muttiah Muralithara # सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले - 74 विकेट, 18 मैच मुथैया मुरलीधरन - 105 विकेट, 22 मैच # पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मनिंदर सिंह - 7/51 (नागपुर, 1986) मुथैया मुरलीधरन - 8/87 (कोलंबो, 2001) # टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी वेंकटपती राजू - 11/125 (अहमदाबाद, 1994) मुथैया मुरलीधरन - 11/110 (कोलंबो 2008) # एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट अनिल कुंबले - 4 मुथैया मुरलीधरन - 7 # एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट अनिल कुंबले, हरभजन सिंह - 2 मुथैया मुरलीधरन - 2 # एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट रविचन्द्रन अश्विन - 21 विकेट, 3 मैच (2015) अजंता मेंडिस - 26 विकेट, 3 मैच (2008) Sri Lankan cricketer Muttiah Muralithara # सबसे ज्यादा मैच सचिन तेंदुलकर - 25 मुथैया मुरलीधरन - 22 # कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच मोहम्मद अजहरुद्दीन - 8 अर्जुना राणातुंगा - 13 # सबसे बड़ी साझेदारी मोहम्मद अजहरुद्दीन - कपिल देव (272 रन, छठा विकेट, कानपुर, 1986) सनथ जयसूर्या - रोशन महानामा (576 रन, दूसरा विकेट, कोलंबो, 1997) # सबसे ज्यादा कैच मोहम्मद अजहरुद्दीन - 27 कैच, 17 मैच महेला जयवर्धने - 22 कैच, 18 मैच # विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार महेंद्र सिंह धोनी - 22 शिकार, 9 मैच (21 कैच, 1 स्टंप) अमल सिल्वा - 22 शिकार, 3 मैच (21 कैच, 1 स्टंप)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now