भारत और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान अजीब वाकया देखने को मिला। दिल्ली में छाए धुंध की वजह से श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया। हालांकि इसको लेकर अंपायरों ने काफी देर तक श्रीलंकाई खिलाड़ियों से बातचीत की लेकिन खिलाड़ी तैयार नहीं हुए। हालांकि इससे पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी मास्क पहनकर फील्डिंग कर रहे थे लेकिन इसके बाद गमगे को थोड़ी परेशानी हुई और खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया। इसके बाद खेल लगभग 15 मिनट तक रुका रहा, थर्ड अंपायर से लेकर श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैनेजर के बीच इसको लेकर काफी चर्चा हुई। जिस समय खेल को रोका गया उस समय भारतीय टीम 519 रन बनाकर खेल रही थी। कप्तान विराट कोहली 240 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के ऊपर जमकर रन बनाए, शायद इसका भी असर रहा होगा वो काफी ज्यादा थक गए होंगे। विराट कोहली कल से ही लगातार बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसी बीच आज उन्होंने अपना छठा दोहरा शतक पूरा किया। श्रीलंका के खिलाड़ी इस वजह से भी काफी थक गए होंगे और शायद ये उनकी विकेट नहीं निकाल पाने की निराशा ही रही होगी कि उन्होंने इस तरह से खेल को रोकने की कोशिश की। लंच तक तो सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन लंच के बाद अचानक श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया, जबकि मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ था। अगर श्रीलंकाई खिलाड़ी चाहते तो दिल्ली के प्रदूषण को लेकर पहले भी बीसीसीआई से शिकायत कर सकते थे, क्योंकि दिल्ली में कई दिनों से प्रदूषण था। लेकिन अचानक इस तरह से खेल के बीच में इसकी शिकायत करना किसी को भी समझ में नहीं आया। भारतीय टीम कोहली के दोहरे शतक की बदौलत इस वक्त काफी मजबूत स्थिति में है और श्रीलंका का टेस्ट बचाना मुश्किल लग रहा है।