विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की और श्रीलंकाई बल्लेबाज बढ़िया शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। उपुल थरंगा ने 82 गेंदों में 95 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने लिए। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और वॉशिंगटन सुन्दर की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया। श्रीलंकाई टीम ने लाहिरू थिरिमाने की जगह सदीरा समरविक्रमा को मौका दिया। श्रीलंका को पहला झटका चौथे ओवर में ही दनुश्का गुनातिलका के रूप में लगा और वह 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उपुल थरंगा ने सदीरा समरविक्रमा (42) के साथ दूसरे विकेट के लिए तेज़ 121 रन जोड़े, लेकिन सदीरा को 23वें ओवर में चहल ने आउट किया और यहीं से भारतीय टीम से वापसी की शुरुआत की। थरंगा ने अपना 36वां अर्धशतक लगाया, लेकिन अभाग्यशाली रहे कि इसे शतक में तब्दील नहीं कर सके और 28वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर धोनी की बेहतरीन स्टंपिंग के कारण आउट हो गए। इसके बाद श्रीलंका के विकेटों का पतन शुरू हो गया और पूरी टीम 45वें ओवर में ही 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के आखिरी आठ विकेट सिर्फ 55 रनों के अंदर गिर गए और 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। भारत की तरफ से चहल और कुलदीप के अलावा हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट लिया। अब देखना है कि क्या भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल कर एक और एकदिवसीय सीरीज पर कब्ज़ा कर पाती है या नहीं? संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 215 (उपुल थरंगा 95, कुलदीप यादव 3/42, युजवेंद्र चहल 3/46)