Create

भारतीय टीम की बड़ी जीत के बाद ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

भारतीय टीम की गेंदबाजी बेहतरीन रही (क्रेडिट - बीसीसीआई)
भारतीय टीम की गेंदबाजी बेहतरीन रही (क्रेडिट - बीसीसीआई)

भारतीय टीम (Indian Team) ने श्रीलंकाई टीम को पहले टी20 मुकाबले में 62 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी में डोमिनेट किया और बाद में गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी करते हुए मेहमान टीम को पूरी तरह से पीछे छोड़ दिया।

टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रन बनाए। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट हासिल किये। जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

10th consecutive win for team india ❤️Well done captain Rohit sharma,fully dominated in today's game 🎯#INDvsSL https://t.co/AdK1OLkbZS

(लगातार दसवीं जीत, कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छा किया, पूरी तरह मैच में हावी रहे)

#INDvsSLMatches against Zim-Lanka are so tiring to even watch.Better to rest players for a while.

(जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले थका देने वाले होते हैं)

Very very easy & simple win by India against Srilanka , India should have played with U19 team against this srilankan team , not at all balancing #INDvsSL

(श्रीलंका के खिलाफ भारत की काफी आसान जीत, भारत को श्रीलंका के खिलाफ अंडर 19 टीम से खेलना था)

Ravindra jadeja & his obsession with Pushpa character ♥️#INDvsSL #PushpaRaj #jadeja https://t.co/Ncogy5L13q
Breaking News : Rohit Sharma Forgot How To Loose Matches🤣Jaldi Se Australia Pahuchkar Practice Chalu Kar Do ,WC Hamara Hai 🇮🇳💪♥️#RohitSharma𓃵 #IndvsSL

(रोहित शर्मा भूल गए हैं कि मैच हारे कैसे जाते हैं)

मैं झुकेगा नहीं साला 😂😂😝@imjadeja 👌👌#INDvsSL https://t.co/b36T1jMEo5
Sometimes I really feel for SL team What was team when Mahela, Sanga and Malinga was there. They are champions at that time and now they struggling badly #INDvsSL

(कभी-कभी मैं वास्तव में श्रीलंका टीम के लिए महसूस करता हूं कि जब महेला, संगकारा और मलिंगा थे तब टीम क्या थी। वे उस समय के चैम्पियन थे और अब वे बुरी तरह संघर्ष कर रहे हैं)

What a brilliant knock by Ishan Kishan 👏🙌Well played🤩❤️#INDvsSL https://t.co/udpgLsbDAj

(बहुत बढ़िया, ईशान किशन की क्या पारी थी)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment