IND vs SL - सूर्यकुमार यादव के धुआंधार शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त पारी खेली
सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त पारी खेली

श्रीलंका के खिलाफ राजकोट टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और जबरदस्त चौके-छक्के लगाए। इसी वजह से भारत ने एक बड़ा स्कोर बनाया और ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं सूर्यकुमार यादव की पारी को लेकर देखने को मिलीं।

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम को पहले ही ओवर में इशान किशन के रूप में पहला झटका लग गया लेकिन इसके बाद बाकी बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारियां खेल टीम को 228 के स्कोर तक पहुंचा दिया। सूर्यकुमार यादव इस दौरान काफी खतरनाक नजर आए। उन्होंने सिर्फ 51 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत की तरफ से टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। सूर्यकुमार यादव ने मैदान के हर तरफ शॉट लगाए। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। आइए जानते हैं ट्विटर पर किसने क्या कहा?

सूर्यकुमार यादव के शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

टी20 में सूर्यकुमार यादव का कोई लिमिट ही नहीं है।
Suryakumar Yadav having no limit in T20I, 112* runs from just 51 balls including 7 fours & 9 sixes.The incredible SKY of world cricket. https://t.co/wh5LCn4xpP
सूर्यकुमार यादव टी20 में इस वक्त सबसे बेस्ट हैं।
Picture of the day - Suryakumar Yadav the best of T20 cricket right now! https://t.co/wIui89sZ0s
सूर्यकुमार यादव ने क्या पागलपन वाली पारी खेली है। टी20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज ने एक बार फिर अपने आपको साबित किया।
What a crazy innings by Suryakumar Yadav - 112* (51) with 7 fours and 9 sixes. The best T20i batter currently has once again delivered, an innings full of entertainment!Take a bow, Sky. https://t.co/BOgu5wGRgB
Record Alert #SuryakumarYadav- 1st t20 hundred in 2023 - sky has 14 fifty & 3 hundred from just 43 innings in T20I.- Suryakumar Yadav reaches 1500 T20I runs in just 843 balls, the fastest of all players.- Suryakumar Yadav hits his THIRD T20I ton; only Rohit Sharma has more. https://t.co/usy2L1k3aH
Just Suryakumar Yadav things! https://t.co/RrgH3nq9OS
सूर्यकुमार यादव की वजह से मैं यूट्यूब पर फेंक थंबनेल नहीं पकड़ पाऊंगा।
Suryakumar Yadav is the reason I won't be able to catch fake YouTube thumbnails. https://t.co/S4HecC3vG8
सूर्यकुमार यादव के बारे में बोलने के लिए अब नए शब्दों की जरूरत हैं। वो वाकई में अविश्वसनीय हैं।
Find new words to describe Suryakumar Yadav in T20Is - He is simply unbelievable. https://t.co/kS50cvTewi
सूर्यकुमार यादव टी20 के असली महान खिलाड़ी हैं। इस साल का पहला शतक उन्होंने लगा दिया है।
#SuryakumarYadav is Real Goat Of T20 World Cricket.. First Hundred This Year. #INDvSL #INDvsSL #SLvIND #SLvsIND https://t.co/2F7pjW5qYr
सूर्यकुमार यादव के पास निरंतरता के साथ रन बनाने के अलावा ये भी खूबी है कि वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करते हैं।
SKY have epitome of consistency along with destruction. 🥵 What an incredible century!!🔥#SuryakumarYadav l #INDvSL https://t.co/jM5PYkh4Xk
क्रिकेट का गेम भी इस तरह का शॉट नहीं ईजाद कर सकता है।
Even cricket game can't make this type of Short.... #SuryakumarYadav @surya_14kumar "The X Factor" https://t.co/Fg5QG0wFDm
Already one of the greatest ever to play t20 format in such a short period of time 🐐Words are short now 🤯SURYAKUMAR YADAV 🔥#SuryakumarYadav #INDvSL https://t.co/NqztZsr3Ht
No.1 T20 batsman for a reason !!!👉 SKY has put on one of the greatest T20I performances ever.👉 He becomes only the second Indian to hit 3 centuries in T20Is! https://t.co/37pKwNUDKs #SuryakumarYadav #INDvSL #SLvIND #TeamIndia #BharatArmy twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/h98yXRpYoE
Suryakumar Yadav is the first non-opener to score three centuries in T20Is.#INDvSL
सूर्यकुमार यादव बिना किसी शक के इस समय के बेस्ट टी20 बल्लेबाज हैं।
Surykumar Yadav. By far the best T20 batter in the current era. No one even comes close to him.

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
1 comment