उमरान मलिक ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में बड़ी उपलब्धि

England v India - 3rd Vitality IT20
उमरान मलिक ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने जबसे इंटरनेशनल लेवल पर खेलना शुरू किया है वो स्पीड के मामले में लगातार नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। अब उन्होंने सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उमरान ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के दौरान भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था और अब वो अपने इस रिकॉर्ड से और आगे निकल गए हैं।

Ad

उमरान मलिक ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले टी20 मुकाबले के दौरान 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर नया रिकॉर्ड बना दिया था। वो भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था लेकिन उमरान मलिक ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

उमरान मलिक ने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली

अब उमरान ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली और एक नया रिकॉर्ड बना दिया। अब भारतीय गेंदबाजों में कोई उनके आस-पास भी नहीं है। जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने भी 153.3 और नवदीप सैनी ने 152.85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। हालांकि उमरान मलिक अब इन सबसे आगे निकल गए हैं।

आपको बता दें कि गुवाहाटी वनडे में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 373/7 का स्कोर बनाया। भारत के लिए विराट कोहली ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। वहीं रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़े। विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रन बनाए और अपने वनडे करियर का 45वां शतक जड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications