भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने टी20 का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब वो भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से टी20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से मेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान बनाया।
युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में तीन ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 30 रन दिए और दो विकेट चटकाए। अपने इन दो विकेटों के दौरान चहल ने टी20 इंटरनेशन का बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया।
युजवेंद्र चहल भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
युजवेंद्र चहल के अब 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 90 विकेट हो गए हैं और भुवनेश्वर कुमार के साथ वो अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं। भुवनेश्वर कुमार के 87 टी20 मैचों में 90 विकेट हैं। अगर युजवेंद्र चहल एक और विकेट ले लेते हैं तो फिर वो भारत के लिए मेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में 91 रनों से बुरी तरह हराया और इसके साथ ही सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले को जिताने में सूर्यकुमार यादव का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक लगाया। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत की तरफ से टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए।
