भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले अंतिम टी20 मैच (IND vs WI) को लेकर कुछ अहम भविष्यवाणियां की हैं। दोनों टीमों के बीच आज का मैच ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेला जायेगा।
टी20 सीरीज भारतीय टीम ने पहले ही जीत ली है और आखिरी मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं होंगे। इन दोनों ही खिलाड़ियों को बायो-बबल से ब्रेक दिया गया है।
अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किये गए वीडियो में रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से अहम योगदान की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा,
रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव मिलकर 60 से अधिक रन बनाएंगे। मेरे हिसाब से वे नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे।
इसके अलावा पूर्व खिलाड़ी ने उम्मीद जताई है कि रोस्टन चेस एक बार फिर से विकेट चटकायेंगे। चोपड़ा ने कहा,
मुझे लगता है कि रोस्टन चेज़ आज भी दो से अधिक विकेट लेगा। वह एक चतुर गेंदबाज है।
12 से अधिक छक्के लगेंगे - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा का मानना है कि आखिरी टी20 में कम से कम दर्जन भर छक्के लगेंगे। उन्होंने कहा,
इस मैच में 12 से ज्यादा छक्के लगेंगे, ऐसा मुझे लगता है।
आखिर में पूर्व ओपनर ने भविष्यवाणी की कि भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करते हुए टी20 सीरीज क्लीन स्वीप करेगी।
मुझे लगता है 3-0, भारत आज भी जीतेगा, हम रुकने का नाम नहीं लेंगे, हम अच्छा खेलने वाले हैं।
भारतीय टीम का पिछले कुछ टी20 मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद, भारत अपने पिछले आठ टी20 मुकाबलों में अपराजित रहा है। वर्ल्ड कप में शेष मैच जीतने के बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबले जीते तथा मौजूदा सीरीज में भी दो मैच टीम अपने नाम कर चुकी है।