भारतीय टीम के सफ़ेद गेंद के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहली बार पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद वनडे प्रारूप में कप्तानी की और भारत को साल 2021 की पहली जीत दिलाई। पहले मैच (IND vs WI) के बाद रोहित की कप्तानी को तमाम दिग्गजों ने सराहा है और अब इसी क्रम में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है। भज्जी ने भी रोहित की प्रशंसा की और उनकी कप्तानी की कई अहम बातों का जिक्र भी किया।
अहमदाबाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने आसानी के साथ वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान, हरभजन सिंह से पूछा गया कि क्या उन्होंने कप्तान के रूप में रोहित शर्मा में क्या अलग देखा। इसके जवाब में भज्जी ने कहा,
मैंने देखा कि वह [रोहित] सभी गेंदबाजों को काफी प्रोत्साहन दे रहे थे। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेली है, वह इस तरह के कप्तान हैं, वह गेंदबाजों को काफी स्वतंत्रा देते हैं और उनसे कहते हैं कि वहां जाकर खुद को एक्सप्रेस करें।
पूर्व खिलाड़ी ने गेंदबाजों पर खुद को ना थोपने के लिए भी रोहित की प्रशंसा की और कहा,
यदि आप योजना नहीं जानते हैं, तो उसके पास दूसरी योजना है। एक कप्तान से यह बहुत अच्छी बात है अगर आपको वह करने को मिलता है जो आपको एक गेंदबाज के रूप में करना होता है। कुछ ऐसा ही गेंदबाज उम्मीद भी करता है।
हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा के द्वारा स्पिन गेंदबाजों को रोटेट करने को लेकर भी बात की और कहा,
रोहित शर्मा अपनी कप्तानी के साथ हाजिर थे। उन्होंने अपने गेंदबाजों को बहुत अच्छी तरह से रोटेट किया। जब युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे, तो वह लगातार उनसे बातचीत कर रहे थे।