शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी के मन में पहले वनडे मैच (IND vs WI) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जोड़ीदार को लेकर सवाल था। अब इस सवाल का जवाब कप्तान रोहित शर्मा ने दे दिया है। उन्होंने पुष्टि कि पहले वनडे मैच में बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर इशान किशन (Ishan Kishan) पारी की शुरुआत करेंगे।
आपको बता दें कि इशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल टी20 स्क्वाड में जगह मिली थी और उन्हें वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि भारतीय कैम्प में कोरोना के मामलों के बाद उन्हें वनडे टीम में भी शामिल कर लिया गया।
प्रमुख ओपनर के तौर पर शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ को चुना गया था, जबकि एक और अन्य विकल्प केएल राहुल भी हो सकते थे लेकिन वह भी बहन की शादी की वजह से पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रोहित ने कहा,
मयंक अग्रवाल ने अभी अपना क्वारंटाइन ख़त्म नहीं किया है। इशान किशन ही एक मात्र विकल्प बचे हैं। इसलिए, वह ओपन करेंगे।
कोरोना की वजह से केवल दो शहरों में होंगे मुकाबले
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के मुकाबले अलग-अलग स्थानों पर खेले जाने थे लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए वेन्यू कम करने का निर्णय लिया गया। बीसीसीआई की टूर एंड फिक्चर समिति ने बोर्ड को सुझाव दिया था जिसे मानते हुए वेन्यू कम किये गए। इससे खिलाड़ियों को ट्रेवल नहीं करना पड़ेगा और कोरोना से बचाव में भी सहायता मिलेगी।
वनडे सीरीज का आयोजन 6 फरवरी से 11 फरवरी के बीच अहमदाबाद में होगा, जहाँ दर्शकों को अनुमति नहीं होगी। वहीं टी20 सीरीज के मुकाबले कोलकाता में 16 फरवरी से 20 फरवरी के बीच खेले जाएंगे।