वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम (Indian Team) से बड़े स्कोर की उम्मीद हर किसी ने की थी लेकिन मेहमान गेंदबाजों ने यह नहीं होने दिया। टीम इंडिया एक दिग्गज खिलाड़ियों का बल्ला भी नहीं चल पाया और भारत का स्कोर 9 विकेट पर 237 रन तक पहुँच पाया।
विराट कोहली अच्छी शुरुआत के बाद 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनसे शतक की उम्मीद लगाए बैठे फैन्स का इंतजार फिर से बढ़ गया। विराट कोहली की फ्लॉप बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ देखी गई।
(बीसीसीआई को एक लोअर ऑर्डर बल्लेबाज कब मिलेगा जो बल्ला घूमाते हुए 10 से 20 रन बनाए)
(शांत रहकर 71वें शतक के लिए भरोसा करो)
(अब ऋतुराज से कोहली को रिप्लेस करने का समय आ गया है)
(कोहली को बिना मीडिया अटेंशन और क्रिकेट के तीन माह का ब्रेक चाहिए जो भारतीय टीम के लिए अच्छा होगा)
(66 इंटरनेशनल पारियां और बिना शतक के 808 दिन हो गए, शतक का इंतजार अब भी है)
(कोहली उस तरह खेल रहे हैं जैसे सचिन की कप्तानी में अजहर खेल रहे हैं)
(समय अब कोहली से आगे देखने का है)