भारत ने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराते हुए वनडे सीरीज 3-0 से जीती

भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया (क्रेडिट - बीसीसीआई)
भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया (क्रेडिट - बीसीसीआई)

भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे मैच में 96 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 265 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 38वें ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत की खराब शुरुआत रही और रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद विराट कोहली बिना खाता खोले चलते बने और शिखर धवन 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। भारत का स्कोर 3 विकेट पर 42 रन हो गया और यहाँ से ऋषभ पन्त के साथ श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। इस बीच पन्त 56 रन बनाकर आउट हो गए। अय्यर अर्धशतक के बाद अच्छा खेल रहे थे लेकिन वह भी 80 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से दीपक चाहर ने तेज बल्लेबाजी की और 38 गेंद में 38 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 33 रन की उपयोगी पारी खेली। इस तरह भारतीय टीम 50 ओवर में 265 रन बनाकर आउट हुई। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने 4 विकेट हासिल किये। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 2 और हेडन वॉल्श ने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। शाई होप 5 और ब्रेंडन किंग 14 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद शमराह ब्रूक्स बिना खाता खोले चलते बने। डैरेन ब्रावो क्रीज पर आकर शुरुआत अच्छी करने में सफल रहे लेकिन वह भी 19 रन बनाकर चलते बने। निकोलस पूरन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और वह 34 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इस तरह वेस्टइंडीज के विकेट एक के बाद एक गिरते रहे। ओडियन स्मिथ भी तेजी से 36 रन बनाकर आउट हो गए। ओडियन स्मिथ भी तेजी से 36 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 38वें ओवर में 169 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट झटके। कुलदीप यादव और दीपक चाहर को 2-2 विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर

भारत: 265/10

वेस्टइंडीज: 169/10

Quick Links