IND vs WI, तीसरा वनडे: प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी

वेस्टइंडीज के ऊपर पूरी तरह से दबाव रहेगा
वेस्टइंडीज के ऊपर पूरी तरह से दबाव रहेगा

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) तीन वनडे मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। अंतिम मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है। ऐसे में इस मैच में भी टीम इंडिया जीत दर्ज करना चाहेगी। भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन गेंदबाजों की तरफ से देखने को मिला है। मध्यक्रम में भारतीय टीम के लिए थोड़ी समस्या देखने को मिली है। विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चल पा रहा है। इस मैच में एक बार फिर से विराट कोहली से उम्मीद लगाई जा सकती है।

वेस्टइंडीज की टीम से टॉप क्रम और मध्य क्रम में अब तक बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। इस वजह से निचले क्रम पर दबाव आया है। दोनों ही मैचों में बल्लेबाजी उम्मीद के अनुरूप नहीं रही है। ऐसे में बल्लेबाजों को जीतने के लिए अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। पिछले मैच में पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से किरोन पोलार्ड नहीं खेले थे। निकोलस पूरन और डैरेन ब्रावो दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं। शाई होप के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जीत के लिए इस मैच में दावेदार भारतीय टीम को माना जा सकता है।

टीमें

India

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, केएल राहुल, विराट कोहली/शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

West Indies

किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, शमारह ब्रुक्स, जेसन होल्डर, फेबियन एलन, ओडीन स्मिथ, अकील होसैन, केमार रोच, अल्ज़ारी जोसेफ

पिच और मौसम की जानकारी

पिछले दो मैचों में देखा गया है कि विकेट पर ओस का प्रभाव नहीं है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेना उचित हो सकता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 से ज्यादा रन का स्कोर खड़ा करना जरूरी होगा। मौसम साफ़ रहेगा। पिच में स्पिनरों के लिए मदद देखी जा सकती है।

IND vs WI तीसरे वनडे का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार को अहमदाबाद में इस मैच की शुरुआत दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now