श्रेयस अय्यर और ऋषभ पन्त की बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

पन्त और अय्यर ने बेहतरीन साझेदारी निभाई
पन्त और अय्यर ने बेहतरीन साझेदारी निभाई

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रनों का स्कोर खड़ा किया। अंतिम गेंद तक टीम इंडिया ऑल आउट हो गई। टॉप क्रम के फ्लॉप होने के बाद मध्यक्रम और निचले क्रम ने भारतीय पारी को संभाला और बेहतरीन बल्लेबाजी की।

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पन्त ने चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी निभाई। दोनों ने धाकड़ बल्लेबाजी की। अय्यर ने 80 रन बनाए। वहीँ पन्त 56 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों की पारियों के कारण टीम इंडिया चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँच पाई। दोनों के लिए ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(अगर भारत आज जीतता है तो श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की वजह से ही जीतेगा, क्योंकि दोनों ने आज जो धैर्य दिखाया है वह काबिले तारीफ है, ये दोनों भारत के भावी कप्तान और उपकप्तान हैं.)

(टॉप ऑर्डर के बिखरने पर मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर ने सम्भाल लिया, दीपक चाहर, अय्यर, पन्त और वॉशिंगटन के बिना 265 के बारे में नहीं सोचा जा सकता था)

(ऋषभ पन्त और श्रेयस अय्यर की सराहना के लिए ट्वीट)

(ऋषभ पन्त ने पिछली 7 पारियों में मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए 4 फिफ्टी जमाई है)

(श्रेयस अय्यर और पन्त भविष्य में कप्तान और उपकप्तान हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma