सूर्यकुमार यादव के छक्कों की बरसात के बाद ट्विटर पर आई भयंकर बाढ़

सूर्यकुमार यादव ने धाकड़ बल्लेबाजी की
सूर्यकुमार यादव ने धाकड़ बल्लेबाजी की

भारतीय टीम (Indian Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में विकेट गिरने के बाद भी धाकड़ स्कोर हासिल किया। इसका श्रेय सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को जाना चाहिए। यादव ने छक्कों की बारिश करते हुए 7 छक्के लगाए और 31 गेंद पर 65 रन बनाकर आउट हुए। वहीँ वेंकटेश अय्यर 19 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने भी 4 चौके और 2 छक्के जड़े।

भारतीय टीम ने 4 विकेट 93 रन पर गंवा दिए थे लेकिन सूर्यकुमार और वेंकटेश ने मिलकर स्कोर 184 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(सूर्यकुमार यादव इस समय भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं, बाकी सब एक कदम पीछे हैं)

(सूर्यकुमार यादव भारत के लिए गोल्ड साबित हो रहे हैं, उनको खेलते हुए देखना शानदार ट्रीट है)

(सुर्यकुमार यादव क्या खिलाड़ी हैं)

(हमारे नए मिस्टर 360 डिग्री)

(अभी रात है लेकिन सूर्यकुमार यादव अब भी चमक रहे हैं)

(इस शॉट का अलग फैनबेस है)

(जब भी टीम मुश्किल स्थिति में हो, तब सूर्या है)

(उन लोगों के लिए दो मिनट का मौन जिन्होंने आज रात सूर्यकुमार यादव की बैटिंग मिस की)

(यही कारण है कि मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या और अन्य सब से पहले सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma