भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज (IND vs WI) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 176 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में भारत ने 28 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। शाई होप 8 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद ब्रेंडन किंग 13 और डैरेन ब्रावो 18 रन बनाकर आउट हो गए और स्कोर 45/3 हो गया। लगातार अंतराल पर कुछ और विकेट गिरने से स्थिति और ज्यादा खराब हुई और स्कोर 7 विकेट पर 79 रन हो गया। यहाँ से फैबियन एलेन और जेसन होल्डर ने मिलकर आठवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। एलेन 29 रन बनाकर आउट हुए लेकिन होल्डर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और 57 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर आउट हो गई। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 और वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। इस बीच रोहित शर्मा अपना अर्धशतक बनाकर 60 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया। यहाँ से विराट कोहली 8 और इशान किशन 28 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पन्त भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 11 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। इस समय स्कोर 4 विकेट पर 116 रन हो गया। यहाँ से सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा ने समझदारी से बल्लेबाजी की। दोनों मिलकर टीम को 28 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन तक पहुँचाया और भारत ने मैच जीत लिया। सूर्यकुमार यादव 34 और दीपक हूडा 26 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।
संक्षिप्त स्कोर
वेस्टइंडीज: 176/10
भारत: 178/4