सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी कर भारत को पहला टी20 जिताया

सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

वेस्टइंडीज (West Indies) को कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने ब्रेंडन किंग का विकेट गंवाया। वह 4 रन बनाकर भुवेनश्वर कुमार का शिकार बने। इसके बाद काइल मैयर्स और निकोलस पूरन स्कोर को 50 के पार ले गए। इस बीच काइल मैयर्स 24 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गए। रोस्टन चेज और रॉवमैन पॉवेल क्रमशः 4 और 2 रन बनाकर चलते बने। हालांकि दूसरे छोर पर निकोलस पूरन ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए और फिफ्टी पूरी करने में सफल रहे। तेज खेलने के प्रयास में वह भी आउट हो गए। पूरन ने 43 गेंद पर 61 रन बनाए। इस तरह वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 157 रन बनाए। किरोन पोलार्ड 24 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। हर्षल पटेल ने भी 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और इशान किशन ने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद में 40 रन बनाए। उनके बाद इशान किशन भी 35 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से भारतीय टीम की स्थिति खराब हुई। विराट कोहली 17 और ऋषभ पन्त 8 रन बनाकर चलते बने और कुल स्कोर 4 विकेट पर 114 रन हो गया। यहाँ से सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी में तेजी दिखाई। वह 18 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। वेंकटेश अय्यर भी 13 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 2 विकेट हासिल किये।

संक्षिप्त स्कोर

वेस्टइंडीज: 157/7

भारत: 162/4

Quick Links