रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

फोटो क्रेडिट (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड )
फोटो क्रेडिट (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड )

भारतीय टीम (Indian Team) ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेहमान वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को पराजित करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इस तरह टीम इंडिया ने इस प्रारूप में बेहतरीन शुरुआत की। वेस्टइंडीज की टीम से ज्यादा बेहतर खेल टीम इंडिया का रहा।

भारत के लिए रोहित शर्मा ने 19 गेंद में 40 रन बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद में नाबाद 34 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई। आपको भी इनके बारे में जानना चाहिए।

(फील्ड प्लेसमेंट, शानदार कप्तानी, युवाओं को बैक करना और बेहतरीन फील्डिंग, आगे से लीड करना, यह रोहित युग की शुरुआत है)

(मैंने जब सूर्यकुमार को ग्राउंड पर देखा तो ज्यादा रिलीव महसूस किया, ज्यादातर समय वह अपना काम कर देते हैं, निःसंदेह वह कप्तान रोहित के लिए भरोसेमंद खिलाड़ी हैं)

(एक और जीत, रोहित शर्मा इसलिए मैं आपके लिए पागल हूँ)

(रोहित की शानदार शुरुआत और सूर्या का बेहतरीन फिनिश इसके अलावा वेंकटेश को गाइड भी अच्छा किया)

(युवाओं के लिए एक चीज बेस्ट घटित हुई है, वह है रोहित शर्मा)

(हिटमैन का युग)

(भारत ने इस साल की शुरुआत टी20 जीत के साथ की है, रोहित शर्मा ने बल्ले से लीड किया, सूर्यकुमार ने फिनिश किया और रवि बिश्नोई सबसे बड़ा पॉजिटिव रहे)

Quick Links