9-10 जुलाई को सेंट किट्स में भारत के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय मैच के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड प्रेसिडेंट XI की घोषणा कर दी गई है। 12 सदस्यीय इस टीम में छः खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के लिए टेस्ट खेल चुके हैं। 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले बल्लेबाज लीओन जॉनसन को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए चार टेस्ट खेले हैं। इसके अलावा इस टीम में जर्मेन ब्लैकवुड, राजेन्द्र चन्द्रिका, शेन डाउरीच, शाई होप और जोमेल वैरिकन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैच खेले हैं। छः टेस्ट खिलाड़ियों के अलावा इस टीम में रौस्टन चेस, जेसन डेव्स, डेमियन जैकब्स, किओन जोसफ, मारक्वीनो मिडले और विशौल सिंह को मौका दिया गया है। इस दो दिवसीय मैच के अलावा भारतीय टीम 14-16 जुलाई तक तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी लेकिन उसके लिए अभी वेस्टइंडीज बोर्ड ने टीम की घोषणा नही की है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है और इस सीरीज का पहला टेस्ट नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में 21 जुलाई से खेला जाएगा। भारत हालाँकि टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज से काफी ऊपर है लेकिन कैरीबियाई टीम अपने घर में किसी भी टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।