सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

पहले वनडे में उनका बल्ला चला था
पहले वनडे में उनका बल्ला चला था

भारत (India) के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है और वह एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए काफी फ्लेक्सिबल हैं। सूर्यकुमार यादव को इस बात की ख़ुशी भी है कि वह टीम के लिए किसी भी स्थान पर काम आ सकते हैं।

एक प्रेस वार्ता में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं वास्तव में फ्लेक्सिबल हूँ। टीम मैनेजमेंट मुझे जहाँ भी बल्लेबाजी कराना चाहे, मैं इसके लिए फ्लेक्सिबल हूँ। हां मैंने नम्बर तीन, चार और पांच पर बल्लेबाजी की है। जिस तरह से चीजें जा रही है, मैं इसको लेकर खुश हूँ।

यह पूछे जाने पर कि वह खुद को फिट कैसे रखते हैं? दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि मैं घर जाने पर बहुत सारे नेट सत्र करता हूं। प्रेरणा अपने आप आती है। निश्चित रूप से, जब भी मौका होगा, मैं गेंदबाजी भी करूंगा। जब भी उन्हें लगता है वे मेरा इस्तेमाल कर सकते हैं, मैं हमेशा उपलब्ध हूं।

सूर्यकुमार यादव की फिटनेस भी काफी अच्छी है
सूर्यकुमार यादव की फिटनेस भी काफी अच्छी है

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने इस चयन को सही साबित भी किया था। भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से निकालते हुए यादव ने जीत दिलाई थी। वह नाबाद 34 रन बनाने में सफल रहे थे। दीपक हूडा के साथ उन्होंने एक अहम साझेदारी निभाई थी। उनकी टाइमिंग और शॉट देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अपनी बल्लेबाजी में क्लास रखते हैं।

पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की है। दूसरा मुकाबला अब बुधवार को खेला जाना है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज में विजयी बढ़त हासिल करने का प्रयास करेगी।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now