Create

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की जीत के बाद वीरेंदर सहवाग का बयान, ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

रोहित शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली
रोहित शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आसानी से हराते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मेहमान विंडीज टीम 176 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी। वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भी जीत के बाद अपनी बात कही।

That was easy. India win in style. Excellent spell from the spinners Chahal and Sundar, great start from Rohit at the top with bat and Surya and Hooda finishing the job with ease. Happy 1000th ODI for Team India. #IndvWI https://t.co/Hjnlhw3rw0

(वह तो आसान था। भारत अपने स्टाइल में जीत गया। चहल और सुंदर का शानदार स्पेल, बल्ले से शीर्ष पर रोहित की शानदार शुरुआत और सूर्या और हूडा ने आसानी से काम पूरा किया। टीम इंडिया के लिए 1000वां वनडे मुबारक)

Recording an epic win in the 1000th ODI ❤️#MenInBlue owning the Ahemdabad Pitch all the wayComplete Dominance under 🎉😍 #RohitSharma Captaincy 💙#INDvsWI https://t.co/EYoOlRu5r5

(रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत के 1000वें वनडे में शानदार जीत)

India winning comfortably.. India has done extremely well in all the departments.. Full marks to Rohit Sharma as captain and basman.. K Pollard's poor field placements and worst feliding lead India to a wonderful win #INDvsWI

(भारत आराम से जीता है, भारत ने सभी विभागों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है .. कप्तान और बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा को पूर्ण अंक.. पोलार्ड के खराब फील्ड प्लेसमेंट और सबसे खराब प्रदर्शन ने भारत को एक शानदार जीत दिलाई)

#NayaCaptainRohit #INDvsWIMissing out South Africa tour and full time captaincy against West Indies https://t.co/gWUeu7PBZh
Finally, IND 🇮🇳 WON the first match in 2022.#NayaCaptainRohit #Hitman #INDvsWI twitter.com/MDABDULMUKTADI…

(अंततः भारत ने इस साल का पहला मैच जीत लिया)

#INDvsWI we won #RohithSharmaSmart & cool captaincy by #Hitman& his fifty.... Begins... @ImRo45 👑

(स्मार्ट और कूल कप्तान रोहित शर्मा की फिफ्टी और भारत की जीत)

Rohit sharma is the most dangerous player india has at the momentRead that again#INDvsWI

(भारत के पास इस समय बल्लेबाज हैं उनमें रोहित शर्मा सबसे खतरनाक हैं)

Hooda and SKY should be our middle order batsmen in World Cup 2023... Both in terrific form and great ability to control innings...Finally, India seems to have solved the problem for few years.#INDvsWI

(अगले साल वर्ल्ड कप में हूडा और सूर्यकुमार यादव को हमारे मध्यक्रम बल्लेबाज होने चाहिए, दोनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और पारी को संभालने की शानदार क्षमता भी है)

Well played #TeamIndia 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 but still our big concern is middle order. #INDvsWI

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment