भारतीय टीम (Indian Team) को अब वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मैदान पर उतरना है। इंग्लैंड में जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज में शुक्रवार को होने वाले पहले मैच में भी जीत दर्ज करना चाहेगी। वेस्टइंडीज की टीम का प्रयास भी सीरीज में बढ़त लेने की होगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले एकदिवसीय मैच के प्रसारण को लेकर फैन्स में असमंजस की स्थिति है। इंग्लैंड दौरे पर हुए मैचों को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा गया था। ऐसे में इस बार वेस्टइंडीज दौरे के मैचों को लेकर फैन्स के मन में सवाल है कि इन मैचों को कहाँ देखा जाए।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे कहाँ देखें? (IND vs WI ODI Live)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के क्वीन्सलैंड पार्क में होने वाला मुकाबला भारतीय सरजमीं पर टीम स्क्रीन पर नहीं देखा जा सकेगा। इसका सीधा प्रसारण फैन कोड (Fan Code) एप्लीकेशन पर ही किया जाएगा। इस एप का सब्सक्रिप्शन लेने वाले फैन्स ही मुकाबले का सीधा प्रसारण देख पाएंगे। ऐसे में दर्शकों को 99 रूपये का पैक लेना होगा, इसके बाद ही वे मैच देख पाएंगे।
भारतीय टीम के कप्तान इस सीरीज के लिए शिखर धवन होंगे। रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम इंडिया का प्रदर्शन देखने लायक होने वाला है। देखना होगा कि भारतीय टीम की क्या रणनीति रहेगी। इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम का खेल भी देखने लायक होगा। हाल के दिनों में वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। भारतीय टीम कुछ अहम नामों के बगैर इस मैच में खेलने के लिए उतरेगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों को रेस्ट दिया गया है। ऐसे में अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मुकाबले में देखने लायक रहने वाला है।