भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहले वनडे मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी

शिखर धवन को लेकर आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी
शिखर धवन को लेकर आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में शिखर धवन और दीपक हूडा मिलकर 80 से ज्यादा रन बनाएंगे।

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे में होने वाला है। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है। इसके बाद सीरीज के बाकी दो मैच भी हरारे में ही खेले जाएंगे।

दीपक हूडा इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे - आकाश चोपड़ा

वहीं इस मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रेडिक्शन की है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

शिखर धवन और दीपक हूडा मिलकर इस मैच में 80 से ज्यादा रन बनाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि दीपक हूडा खेलेंगे लेकिन वो किस नंबर पर खेलेंगे ये एक बड़ा सवाल है। गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज मिलकर चार से ज्यादा विकेट चटकाएंगे। अक्षर पटेल भी टीम का हिस्सा हैं। अगर सिराज खेलते हैं तो बाकी तेज गेंदबाज कौन - कौन से होंगे। वहीं कुलदीप यादव कब गेंदबाजी करते हैं, ये भी एक बड़ा सवाल होगा। जिम्बाब्वे टीम की अगर बात करें तो उनके स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा 40 से ज्यादा रन बनाएंगे और दो विकेट भी गेंदबाजी में लेंगे। मेरा ये मानना है कि भारतीय टीम ये मुकाबला जीतेगी।

आपको बता दें कि ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच अभी तक 63 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत 51-10 से आगे है और दो मैच टाई हुए हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 2016 में वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने ज़िम्बाब्वे को 3-0 से हराया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now