IND vs ZIM : शुभमन गिल के इंजरी से बाहर होने पर कौन करेगा भारतीय टीम की कप्तानी? ये खिलाड़ी हैं प्रबल दावेदार

शुभमन गिल को कौन कर सकता है रिप्लेस? (Photo Credit - @RichKettle07/@BCCI/Getty)
शुभमन गिल को कौन कर सकता है रिप्लेस? (Photo Credit - @RichKettle07/@BCCI/Getty)

Who Will Replace Shubman Gill As a Captain : शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम इस वक्त जिम्बाब्वे टूर पर है। भारत को पहले मैच में हार मिली थी लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 100 रन से जीत हासिल कर जबरदस्त वापसी की। शुभमन गिल दूसरे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और पहले मैच में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

फैंस के मन में बड़ा सवाल यह भी है कि अगर शुभमन गिल दुर्भाग्यवश चोटिल हो जाते हैं और सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो फिर भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा। जब जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था तब किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान नहीं बनाया गया था। ऐसे में फैंस के मन में इसको लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी है कि अगर गिल बाहर होते हैं तो फिर टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा।

ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी के लिए हैं प्रबल दावेदार

अगर गिल किसी कारणवश किसी भी मैच से बाहर होते हैं तो फिर ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार हैं। गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की थी और इसके अलावा और भी उन्हें कप्तानी का काफी ज्यादा अनुभव है। इसी वजह से गिल को कप्तान के तौर पर रिप्लेस करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ सबसे बेहतरीन विकल्प हैं।

संजू सैमसन भी हैं कप्तानी के लिए बेहतरीन ऑप्शन

हालांकि संजू सैमसन भी अब टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। पहले दो मैचों के लिए वो उपलब्ध नहीं थे लेकिन अब बाकी बचे तीनों ही मुकाबलों के लिए सैमसन उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में कप्तानी के लिए वह भी एक बेहतरीन विकल्प हैं। संजू सैमसन को कप्तानी का काफी ज्यादा अनुभव है। उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और डोमेस्टिक क्रिकेट में भी काफी कप्तानी की है। इसी वजह से उनको भी कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

आपको बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। दोनों टीमों के बीच अगला मैच 10 जुलाई को होगा। टीम इंडिया चाहेगी कि उस मैच में भी जीत हासिल करके सीरीज में बढ़त बनाई जाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now