ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले के बाद अब भारतीय टीम को सीमित ओवरों के मैचों की अलग-अलग प्रारूप की सीरीज (IND-W vs AUS-W) खेलनी है, जिसमें 3 वनडे और इतने ही T20I मुकाबले खेले जाने हैं। इन दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सोमवार, 25 दिसंबर को अलग-अलग भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में T20I सीरीज खेलने वाले स्क्वाड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी बरकरार रखा गया है लेकिन वनडे स्क्वाड में काफी सारे बदलाव हैं और कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है।
बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज खेलने वाले स्क्वाड से 8 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जिसमें उमा छेत्री, प्रिया पूनिया, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी , बी अनुषा, मेघना सिंह, राशि कनोजिया और मोनिका पटेल शामिल हैं। वहीं, ऋचा घोष, साइका इशाक, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, रेणुका ठाकुर और टी साधु को टीम में जगह दी गई है। श्रेयांका और साइका ने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, वहीं मन्नत कश्यप का अभी डेब्यू नहीं हुआ है।
भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी ज्यादा होगा, क्योंकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे दो बड़ी टीमों लगातार टेस्ट मुकाबलों में हराया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम अब कंगारुओं को सीमित ओवरों के मुकाबलों में भी धूल चटाने के इरादे से उतरेगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 28 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच खेली जाएगी, जबकि T20I सीरीज के मैचों का आयोजन 5 से 9 जनवरी के बीच होगा। वनडे मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होंगे, वहीं T20I मुकाबले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जायेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम
वनडे स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टी साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देओल
T20I स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टी साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे और T20I सीरीज का शेड्यूल
28 दिसंबर: पहला वनडे, दोपहर 1:30 बजे
30 दिसंबर: दूसरा वनडे, दोपहर 1:30 बजे
2 जनवरी: तीसरा वनडे, दोपहर 1:30 बजे
5 जनवरी: पहला T20I मैच, शाम 7 बजे
7 जनवरी: दूसरा T20I मैच, शाम 7 बजे
9 जनवरी: तीसरा T20I मैच, शाम 7 बजे