प्रतिका रावल ने रचा इतिहास, इंग्लैंड की दिग्गज को छोड़ा पीछे; शुभमन गिल का रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त 

IND-W vs SA-W, Pratika Rawal, Charlotte Edwards
अपनी पारी के दौरान शॉट खेलती हुईं प्रतिका रावल (Photo Credit: X/@BCCIWomen)

Pratika Rawal Fastest 500 WODI Runs: श्रीलंका के कोलंबो में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 277 रन का टारगेट दिया है। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर प्रतिका रावल के बल्ले से आए, जिन्होंने बेहतरीन अर्धशतक बनाते हुए 91 गेंदों में 78 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान प्रतिका ने महिला वनडे फॉर्मेट में 500 रन पूरे किए और पारियों के लिहाज से ऐसा करने वाली सबसे तेज बल्लेबाज बन गईं। उन्होंने इंग्लैंड की दिग्गज शार्लेट एडवर्ड का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Ad

प्रतिका रावल वनडे में बनीं सबसे तेज 500 रन पूरी करने वाली महिला बल्लेबाज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले प्रतिका रावल के नाम 7 पारियों में 494 रन दर्ज थे। उन्हें शार्लेट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 6 रन की दरकार थी और उन्होंने बहुत ही आसानी के साथ ऐसा कर लिया। प्रतिका ने सिर्फ 8 पारियों में ही 500 रनों के आंकड़े को हासिल कर लिया। वहीं शार्लेट ने 9 पारियां ली थीं। इंग्लिश दिग्गज ने यह रिकॉर्ड 1997 में अपने नाम किया था लेकिन अब 28 साल उनका कीर्तिमान ध्वस्त हो गया है।

Ad

महिला वनडे में सबसे कम पारियों में 500 रन पूरी करने वाली बल्लेबाज

प्रतिका रावल (भारत) - 8

शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) - 9

कैथरीन ब्राइस (स्कॉटलैंड) - 10

निकोल बोल्टन (ऑस्ट्रेलिया) - 11

एन चंथम (थाईलैंड) - 11

शुभमन गिल का रिकॉर्ड भी प्रतिका ने किया चकनाचूर

प्रतिका रावल ने 500 रन पूरे करते ही भारत के मेंस और विमेंस क्रिकेट में भी बड़ा कारनामा किया। अब वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाली भारतीय बन गई हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम दर्ज था, जिन्होंने वनडे करियर के 500 रन पूरे करने के लिए 10 पारियों का सहारा लिया था। अगर ओवरऑल बात करें तो वनडे फॉर्मेट में प्रतिका सबसे कम पारियों में 500 रन बनाने वाली दूसरी सबसे तेज बल्लेबाज हैं। पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान हैं, जिन्होंने 7 पारियों में ही ऐसा कर दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications