Smriti Mandhana Batting Record: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम (INDW vs SAW) के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से मुकाबले में स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर चला। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दमपर स्मृति ने भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
स्मृति ने मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी की
दरअसल, स्मृति मंधाना का यह वनडे में लगातार दूसरा शतक है। वह भारत की ओर से लगातार दो वनडे मुकाबलों में शतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले कोई भी भारतीय महिला बल्लेबाज लगातार दो वनडे मुकाबलों में शतक नहीं लगा पाई थीं।
लगातार दो वनडे शतक के अलावा स्मृति मंधाना ने भारत के लिए वनडे में मिताली राज के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। स्मृति अब मिताली राज के साथ संयुक्त रूप से भारतीय महिला वनडे क्रिकेट की इतिहास में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।
स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर की 84वीं पारी में यह बड़ा मुकाम हासिल किया। अब स्मृति वनडे में अगला शतक लगाते ही भारतीय महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन जाएंगी। मिताली राज ने अपने वनडे करियर की 211 पारियों में 7 शतक लगाए थे। इन दोनों के बाद लिस्ट में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम आता है। उन्होंने भारत के लिए वनडे में 6 शतक लगाए हैं। हरमनप्रीत कौर ने अपने वनडे का छठा शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज हो रहे मुकाबले में लगाया है।
अफ्रीकी टीम के खिलाफ स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर चला। उन्होंने आज के मुकाबले में 120 गेंदों पर 18 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 136 रनों की पारी खेली। स्मृति के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली। स्मृति और हरमनप्रीत की दमदार बल्लेबाजी के दमपर भारत ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 325 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है।