अश्विन के तीन विकेटों की बदौलत भारत पहले टेस्ट में जीत से सिर्फ़ 6 विकेट दूर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन आज मेजबान टीम ने मैच पर अपना शिकंजा पूरी तरह कस लिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 434 रन बनाने का लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में कीवी टीम ने आज का दिन समाप्त होने तक 93/4 का स्कोर बना लिया है। रविचन्द्रन अश्विन ने भारत को शुरूआती सफलता दिलाकर मेहमान टीम को बैकफूट पर धकेल दिया है। आज भारत ने कल के स्कोर 159/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और मुरली विजय के तौर पर पहला झटका 185 के स्कोर पर लगा। विजय ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रन जोड़े और खुद 76 रनों का योगदान दिया। कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 18 रन बनाकर मार्क क्रेग की गेंद पर आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद पुजारा भी 78 रन बनाकर सोढ़ी की गेंद पर आउट हो गये। अजिंक्य रहाणे ने रोहित शर्मा के साथ 49 रन जोड़े लेकिन उन्हें 40 के निजी स्कोर पर सैंटनर ने आउट कर दिया। 277/5 के स्कोर से रोहित शर्मा ने रविन्द्र जडेजा के साथ तेज़ 100 रन जोड़े और भारत की बढ़त को 400 के पार पहुंचा दिया। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किया और 68 रन बनाकर नाबाद रहे। रविन्द जडेजा ने भी तेज़ 50 रन बनाये और यहाँ कोहली ने उनका अर्धशतक होते ही 377/5 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड की तरफ से इश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर ने दो-दो और मार्क क्रेग ने 1 विकेट लिया। कुल बढ़त 433 रनों की हुई और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 434 रनों का लगभग असंभव सा लक्ष्य मिला। कीवी टीम को मैच बचाने के लिए यहाँ चार सेशन बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। हालांकि लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत खराब रही और अश्विन ने अपने दूसरे और पारी के चौथे ओवर में उन्हें दोहरा झटका दिया। मार्टिन गप्टिल 0 और टॉम लैथम 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने रॉस टेलर के साथ कुछ देर विकेट गिरने का सिलसिला रोका लेकिन 43 के स्कोर पर अश्विन ने केन विलियमअसन को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विलियमसन ने 25 रन बनाये और अश्विन ने यहाँ अपना 200वां टेस्ट विकेट लिया। टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने के मामले में अश्विन विश्व में दूसरे और भारत से अब पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में ये कारनामा किया। थोड़ी देर बाद उमेश यादव की एक बेहतरीन थ्रो पर रॉस टेलर भी 17 रन बनाकर चलते बने और न्यूजीलैंड का स्कोर 56/4 हो गया। लेकिन इसके बाद ल्युक रोंकी ने मिचेल सैंटनर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 37 रन जोड़ लिए हैं और दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। रोंकी 38 और सैंटनर 8 रन बनाकर नाबाद हैं। अल भारतीय टीम जल्द से जल्द कीवी टीम को ऑलआउट करके तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त लेना चाहेगी। अब देखना है कि क्या कल अश्विन टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर एक पारी में पांच विकेट लेते हैं या नहीं? स्कोरकार्ड: भारत: 318 एवं 377/5 (पुजारा 78, विजय 76, रोहित 68*, जडेजा 50*) न्यूजीलैंड: 262 एवं 93/4 (रोंकी 38*, अश्विन 3/68)