भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में चल रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर भारत ने बड़े स्कोर के सामने संभली हुई शुरुआत की है। इंग्लैंड के 477 के जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 60/0 का स्कोर बना लिया है। खेल खत्म होने के समय केएल राहुल 30 और पार्थिव पटेल 29 रन बनाकर नाबाद थे। मुरली विजय के चोटिल होने के कारण पार्थिव को ओपनिंग के लिए आना पड़ा। दूसरे दिन इंग्लैंड ने 284/4 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले ही ओवर में अश्विन ने बेन स्टोक्स को 6 के स्कोर आउट कर दिया। थोड़ी देर बाद इशांत शर्मा ने जोस बटलर को 5 के स्कोर पर आउट कर दिया। मोइन अली भी 146 रन बनाकर 321 के स्कोर पर उमेश यादव की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे लियाम डॉसन ने आदिल रशीद के साथ 108 रनों की साझेदारी की और भारत के दबाव को खत्म कर दिया। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 352/7 था और चाय के समय ये स्कोर 452/8 तक पहुँच गया था। चाय से पहले उमेश यादव ने आदिल रशीद को 60 के स्कोर पर आउट किया। रशीद का ये दूसरा अर्धशतक था। लियाम डॉसन ने भी अपने पहले टेस्ट में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 26 और जेक बॉल के साथ 22 रन जोड़े। डॉसन 66 रन बनाकर नाबाद रहे और इंग्लैंड की पारी 477 पर समाप्त हुई। भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उमेश यादव और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। अश्विन और अमित मिश्रा को एक-एक सफलता हाथ लगी। जवाब में भारत की तरफ से केएल राहुल के साथ पार्थिव पटेल ओपनिंग करने आये, क्योंकि मुरली विजय चोटिल हो गए थे। दोनों ने भारत को संभली हुई शुरुआत दी है और भारत ने 60/0 का स्कोर बना लिया है। अब कल भारत का पहला लक्ष्य फ़ॉलोऑन बचाने का होगा। उसके बाद ये देखना है कि क्या मुंबई टेस्ट की तरह भारत यहाँ भी पहली पारी की बढ़त लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाती है या नहीं? स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 477 (मोइन अली 146, लियाम डॉसन 66*, आदिल रशीद 60) भारत: 60/0 (राहुल 30*, पार्थिव पटेल 29*)