भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच पहला डे-नाइट टेस्ट रोमांचक मोड़ पर, भारतीय गेंदबाज़ों का पलटवार

भारतीय गेंदबाज़ों ने ब्रिसबेन में खेले जा रहे अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन मेज़बान ऑस्ट्रेलियाई टीम की आख़िरी 8 विकेट महज़ 71 रनों पर झटकते हुए भारत-ए को 2 रनो की मनोवैज्ञानिक बढ़त दिला दी। हालांकि दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत-ए के भी 2 विकेट 44 रनों पर गिर गए। दूसरे दिन 25/0 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए को भारत-ए ने जल्दी जल्दी दो झटके दे दिए और अपने इरादे साफ़ कर दिए थे। वरुण आरोन ने भारत को पहली क़ामयाबी कैमरन बैनक्रॉफ़्ट (10) के तौर पर दिलाई जब वह विकेट के सामने पकड़े गए। भारत को दूसरी सफलता कुछ ही देर बाद युवा तेज़ गेंदबाज़ शर्दुल ठाकुर ने दिला दी थी, जब ट्रेविस डीन को सिर्फ़ 1 रन पर उन्होंने अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया-ए के दो विकेट 39 रनों पर गिर गए थे, दबाव मेज़बान टीम पर आ चुका था। लेकिन अनुभवी जो बर्न्स और कप्तान पीटर हैंड्सकॉम्ब ने तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन शतकीय साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में ले जा रहे थे। लंच तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने दो विकेट पर 117 रन बना लिए थे। बर्न्स और हैंड्सकॉम्ब दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपना अपना अर्धशततक पूरा कर लिया था। दूसरे सत्र में ये दोनों बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ जमकर रन बनाने के इरादे से उतरे थे। ख़करनाक दिख रही इस साझेदारी का अंत किया हरफ़नमौला हार्दिक पांड्या ने। पांड्या ने करुण नायर के हाथो जो बर्न्स को कैच आउट करा दिया। 125 गेंदो पर 11 चौके और एक छक्के के साथ बर्न्स ने शानदार 78 रन बनाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया-ए के 157 रन हो चुके थे और भारत के स्कोर से वह ज़्यादा दूर नहीं थे। मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा कप्तान हैंड्सकॉम्ब का 87 रनों पर रनआउट होना, उन्हें अखिल हेरवाडकर ने रनआउट किया। इसके बाद वरुण आरोन (3/41), जयंत यादव (3/44) और हार्दिक पांड्या (2/33) की तिकड़ी ने भारत-ए को शानदान वापसी दिलाई। इन तीनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के स्कोर 230 के पार भी नहीं जाने दिया और 228 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। भारत-ए को इस तरह से 2 रनों की बढ़त हासिल हुई, लेकिन 12 ओवर में भारत-ए ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ खो दिए। अखिल हेरवाडकर (23) को डेविड मूडी ने जबकि फ़ैज़ फ़ज़ल (6) को डैनिएल वॉरल ने अपना शिकार बनाया। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत-ए ने 44/2 रन बना लिए हैं, इस तरह भारतीय टीम की कुल बढ़च 46 रनों की हो गई है और अभी 8 विकेट शेष हैं। क्रीज़ पर मनीष पांडे (7*) और श्रेयस अय्यर (6*) रन बनाकर खेल रहे हैं। दुधिया रोशनी और गुलाबी गेंद से हो रहे इस चार दिवसीय मैच में अभी दो दिनों का खेल बाक़ी है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड भारत-ए 230/10 और 44/2 (हेरवाडकर 23, पांडे 7*) ऑस्ट्रेलिया-ए पहली पारी 228/10 (हैंड्सकॉम्ब 87, आरोन 3/41)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications