भारत 'ए' के ऑलराउंडर विजय शंकर को दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ खेलते हुए कंधे में गंभीर चोट लगी है। भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान एक खतरनाक बाउंसर उनके कंधे पर लगी, जिसे गंभीर मानते हुए विजय ने तुरंत मैदान से बाहर जाने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाई और मैच को 235 रनों से गवां दिया लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम ने त्रिकोणीय सीरीज को अपने नाम किया और फाइनल मुकाबले में शंकर ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। चार दिविसीय पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ पहली पारी में जब विजय शंकर 26 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उन्हें दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज जूनियर डाला की खतरनाक बाउंसर सीधा कंधे पर लगी। यह चोट काफी गंभीर थी और विजय तुरंत मैदान से बाहर चले गए। भारतीय टीम की दूसरी पारी में भी वह बल्लेबाजी करने नहीं आये। एक निजी सूत्र ने बताया है कि विजय शंकर बाउंसर गेंद को छोड़ना चाहते थे लेकिन गेंद उनके दाएं कंधे पर लगी और वह उस चोट से संभल नहीं पाए। विजय रविवार को चोट के कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट कराएँगे। चोट गंभीर जरुर है लेकिन कंधे की या कोई भी हड्डी टूटी नहीं है, उन्हें 10 दिन का आराम करने के लिए बोला गया है। वह दक्षिण अफ्रीका 'ए' के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन टीम के साथ बने रहेंगे। तमिलनाडु में जन्मे विजय शंकर ने हाल ही में अपनी राज्य टीम तमिलनाडु का नेतृत्व घरेलू चैंपियनशिप में किया था, जिसमें विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी शामिल थी। शंकर ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की थी। विजय शंकर भारतीय टीम के भविष्य के उभरते सितारों में से एक है। क्रिकेट में बाउंसर गेंद बहुत ही खतरनाक गेंद मानी जाती है। साल 2014 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की घरेलू क्रिकेट खेलते वक्त बाउंसर गेंद लगने से मौत हो गई थी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी बाउंसर गेंद से चोट लगी थी।