भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में बिना कोई विकेट खोये 41 रन बनाए। मयंक अग्रवाल 31 और रविकुमार समर्थ 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी 243 रनों पर समाप्त हुई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 8 विकेट चटकाए। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उस्मान खवाजा और कर्टिस पैटरसन ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। इसके बाद तीन और विकेट गिर गए और स्कोर 90/4 हो गया। इसके बाद मार्नस लैबसचैन (60) और खवाजा ने मिलकर शतकीय साझेदारी कर स्कोर को 200 से पार पहुंचाया। खवाजा ने 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 204 रनों पर 5 विकेट गिरने के बाद अगले 39 रनों के भीतर बचे हुए बल्लेबाज आउट हो आगे और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 243 रनों पर आउट हो गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 59 रनों पर 4 विकेट चटकाए। जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। मयंक अग्रवाल और रविकुमार समर्थ ने टिककर खेलते हुए बिना विकेट गंवाए टीम का स्कोर 41 रन पर पहुंचाया है लेकिन वे अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 203 रन पीछे हैं। भारतीय टीम के लिए दूसरा दिन काफी अहम रहने वाला है और वे यह चाहेंगे कि एक बड़ा स्कोर खड़ा करके ऑस्ट्रेलिया को मैच में बैकफुट पर धकेल दें। हालांकि अभी 3 दिन का समय शेष है ऐसे में कुछ भी होना संभव है। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया ए पहली पारी: 243 (खवाजा 127, सिराज 59/8) भारत ए पहली पारी: 41/0 (मंयक 31*, समर्थ 10*)