आगामी महिला चतुष्कोणीय टी20 सीरीज के लिए भारत ए और भारत बी की टीमों का ऐलान कर दिया गया है। लेग स्पिनर ऑल राउंडर देविका वैद्य को भारत ए का कप्तान बनाया गया है। भारत बी की कप्तान ऑफ़ स्पिनर स्नेह राणा को बनाया गया है। इस सीरीज में थाईलैंड और बांग्लादेश की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
देविका वैद्य ने भारत के लिए नौ वनडे और एक टी20 मैच में शिरकत की है। राणा ने भारत के लिए सात वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं। भारत ए में माधुरी मेहता को भी जगह मिली है, उन्होंने 2012 में भारत के लिए वनडे खेला था। नुजत परवीन को इंडिया बी में बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। टूर्नामेंट सोलह जनवरी से शरू होगा और सभी मुकाबले पटना में खेले जाएंगे।
तीसरे टी20 में श्रीलंका की हार के 3 प्रमुख कारण
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत ए: देविका वैद्य (कप्तान), प्रिया पूनिया, जिंसी जॉर्ज, माधुरी मेहता, ऋचा घोष, सुश्री दिव्यदर्शनी, कोमल जांजड, मनाली दक्षिणी, मेघना सिंह, निकिता चौहान, भारती फुलमाली, आर कल्पना (विकेटकीपर), राशि कनोजिया, रेणुका सिंह, जेसिया अख्तर।
भारत बी: स्नेह राणा (कप्तान), यस्तिका भाटिया, नुजत परवीन (विकेटकीपर), एस मेघना, तेजल हसाबनिस, व्रुशाली भगत, मिन्नू मानी, मोनिका पटेल, श्रायोसी आइच, अंजलि सरवानी, सिमरन दिल बहादुर, तनुजा कंवर, क्षमा सिंह, नुपुर कोहाले, तनुश्री सरकार।